बायोस सेटअप में सीपीयू टेम्प्रेचर को देखे। यदि टेम्परेचर रेंज से ज्यादा हो रहा है तो आगे दिए तरीको से चैक करे।
सीपीयू या माइक्रो प्रोसेसर का ज्यादा गर्म होना। CPU overheating
- इसके लिए सीपीयू फैन को लूज़ होने के लिए चेक करे। यदि फैन सही ढंग से नहीं लगा होगा तो भी सीपीयू गर्म होगा। जिसके कारण कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा।
- यदि फैन सही तरीके से लगा है। तो यह देखे की सीपीयू फैन के हिट शिंक पर मिटटी तो नहीं जमी है। या फैन धीरे तो नहीं घूम रहा है। उसको साफ़ करे , या दूसरा फैन लगाये।
- यदि सीपीयू फैन सही है। तो माइक्रोप्रोसेसर को कोर वाल्ट वाली सप्लाई पथ पर लगे कपैसिटर ख़राब हो सकते है। उनको चैक करे या बदल दे।
- यदि कपैसिटर सही है तो प्रोसेसर के तापमान को सेंस करने वाले थर्मल डायोड को शार्ट के लिए चैक करे।
कंप्यूटर यदि विंडो के खुलने के समय रीस्टार्ट हो रहा है तो computer auto restart
- विंडो करप्ट है। उसको रिपेयर करे। या दूसरी विंडो डाले।
- कंप्यूटर में वायरस होने पर भी कंप्यूटर रीस्टार्ट हो जाते है।
- हार्ड डिस्क ड्राइव के अंदर सेक्टर के ख़राब होने के कारण कंप्यूटर रीस्टार्ट की समस्या होती है।
- यदि एसएमपीएस या पावर सप्लाई ख़राब है ,तो भी कंप्यूटर रीस्टार्ट होते है।
- यदि कंप्यूटर यूपीएस के द्वारा चल रहा है। कंप्यूटर को बिना यूपीएस के चला कर देखे। क्यूंकि यूपीएस के सही सप्लाई नहीं देने पर कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा।
साईट पे दी गयी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हैं तो कृपया कमेंट और शेयर जरुर करे (आपका - अभय पटेल)
bhai mujhe apki site acchi lagi lekin agar apko free net chlana h to ap meri website dekh sakte h www.rkbbusiness.com
ReplyDelete