वाई-फाई एक प्रकार की चुंबकीय तरंगे होती हैं जो एक निश्चत दूरी तक इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराती हैं। लेकिन कुछ कारणों से ये तंरगे (सिग्नल) कमजोर पड़ जाती हैं और इंटरनेट कनेक्शन बाधित होने लगता है।
लेकिन स्ट्रांग वाई फाई सिग्नल आपको तेज इंटरनेट उपलब्ध कराता है साथ ही इसका रेंज भी बढ़ जाता है। इसलिए वाई-फाई सिग्नल को मजबूत करना जरूरी हैं जिससे आप तेज इंटरनेट पा सकें।
यहां पर हम वाईफाई सिग्नल स्ट्रांग करने के कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आप अपने घर में वाई फाई से तेज इंटरनेट पा सकते हैं।
आमतौर पर सभी राउटरों पर बाहरी साइड में एंटीना लगे होते हैं जिन्हें एडजस्ट करके सिग्नल सुधारे जा सकते हैं। कई बार ये एंटीना झुके होते हैं जिन्हें सीधा खड़ा करने से सिग्नल सही आते हैं।
कुछ राउटर दो एंटीना वाले भी होते हैं। ऐसे राउटर के यदि दोनों एंटीना अलग-अलग दिशा में हों तो सही सिग्नल नहीं मिल पाते इसलिए दोनों एंटीना को एक ही दिशा की ओर घुमाकर वाईफाई के अच्छे सिग्नल पाए जा सकते हैं।
अगर आपके राउटर में सिग्नल सही आ रहे हैं और आपको अच्छी स्पीड का इंटरनेट मिल रहा है तो राउटर से छेड़छाड़ न करें।
हमेशा वाईफाई की अच्छी स्पीड पाने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका राउटर ज्यादा से ज्यादा ऊंचाई में लगा हो। इसके अलावा आप अगर मोइल आदि से वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो उस कंपनी का प्लान लें जिसका आपके एरिया नेटवर्क अच्छा हो यानी हमेशा अच्छे सिग्नल रहते हों।
agar aapko is post pe di gayi jaankari acchi lagi ho to comment aur share jarur kare....
0 comments:
Post a Comment
Type your Comment