• who unfriend me

    who unfriend me




    सोशल नेटवर्किंग के इस युग में सबसे ज्यादा पॉप्युलर सोशल नेटवर्किंग साइट निसंदेह फेसबुक ही है। कभी-कभी ऐसा होता है कि अचानक हमारी फ्रेंड लिस्ट के नंबर्स कम हो जाते हैं यानि कोई हमें अनफ्रेंड कर देता है। लेकिन हमें किसने अनफ्रेंड किया है यह जानने के लिए फेसबुक कोई खास फीचर नहीं दे रहा है। लेकिन अब आप जान सकते हैं कि किसने आपको फेसबुक पर अनफ्रेंड किया है।हाल ही में लॉन्च हुई एक ऐप का यूज करके आप अब यह जान सकते हैं कि किसने आपको अनफ्रेंड किया है।इतना ही नहीं 'हू डिलीटेड मी' नामक इस ऐप के द्वारा आप यह भी जान सकते हैं कि फेसबुक पर आपको किसने ब्लॉक किया है।साथ ही यह ऐप आपको यह भी बताएगा कि आपकी फ्रेंड लिस्ट में हाल ही में कौन नया व्यक्ति जुड़ा है।इस ऐप के द्वारा आप यह भी जान सकते हैं कि आपकी फ्रेंड लिस्ट के किस व्यक्ति ने अपना अकाउंट डिऐक्टिवेट अथवा रिकवर किया है।
    लेकिन यह सारी जानकारी आपको ऐप डाउनलोड करने के बाद से ही मिलेगी। यानि ऐप डाउनलोड करने के पहले आपको किसने अनफ्रेंड किया है, यह आपको पता नहीं लग पाएगा। फिलहाल यह ऐप सिर्फ ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। 'हू डिलीटेड मी' ऐप को डाउनलोड करने के लिए <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.impactobtl.whodeletedme&hl=en" target="_blank">यहां क्लिक करें।</a>

    share and comment if you like this post

  • 0 comments:

    Post a Comment

    Type your Comment