• Computer hanging problem kaise solve kare in hindi ?

    How to Repair Computer Hang and restart problem, Window 7/8/10 loading time , Cpu overheating problems Laptop Hang Blue screen appear

    कंप्यूटर का हेंग होना 

    कंप्यूटर में हैंगिंग की समस्या ज्यादातर होती है।  यह कई कारणों से हो सकती है। 

    कंप्यूटर में बिना मतलब के एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर का इनस्टॉल करना। Unwanted Application

    बहुत से लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ऐसे सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेते है।  जिनकी उन्हें जरुरत भी नहीं होती है . यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में बैक ग्राऊँड में रन करते रहते है।  और रैम मेमोरी का उपयोग करते है।  इसके कारण कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है।  

    ऐसे सॉफ्टवेयर जो काम के नहीं है। उनको uninstall  कर दे। 

    वायरस VIRUS

    कंप्यूटर में वायरस होने पर भी कंप्यूटर स्लो व हैंग होने लगते है।  इसके लिए किसी अच्छे एंटीवायरस से कंप्यूटर को स्कैन करे .

    रैम या मेमोरी   RAM MEMORY

    रैम में यदि कोई मेमोरी बैंक ख़राब है तो भी कंप्यूटर हैंग या हैंग हो कर रीस्टार्ट होता है।  इसके लिए रैम को बदले। 

    हार्ड डिस्क ड्राइव या स्टोरेज डिवाइस STORAGE DEVICES

    यदि हार्ड डिस्क ड्राइव में Bad  Sector होंगे तो भी कंप्यूटर हैंग होता है।  इसके लिए हार्ड डिस्क के Bad Sector को स्कैन करे या बदले।  

    पावर सप्लाई SWITCH MODE POWER SUPPLY

    यदि पावर सप्लाई के सही वाल्ट न देने या एसएमपीएस के सही काम न करने पर भी कंप्यूटर हैंग होते है।  इसके लिए एसएमपीएस को रिपेयर या बदले। 

    सीपीयू ओवरहीट PROCESSOR OVERHEAT

    यदि मदरबोर्ड में प्रोसेसर Overheat  हो रहा है।  तो भी कंप्यूटर हैंग होगा।  इसके लिए सीपीयू फैन को चेक करे या सीपीयू को बदल कर देखे। 

    मदरबोर्ड MOTHERBOARD 

    मदरबोर्ड के ख़राब होने पर भी कंप्यूटर हैंग होता है।  इसके लिए मदरबोर्ड को चैक करे या बदल कर देखे।  



    अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया कमेंट और शेयर जरुर करे (आपका - अभय पटेल )
  • 0 comments:

    Post a Comment

    Type your Comment